ग्रामीण सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण: 2024-25
विगत वर्षों की भांति बी.ए. तृतीय वर्ष के नियमित और स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामीण क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य दिनांक 27 फरवरी को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सर्वेक्षण हेतु बीजापुर जनपद के भोपालपटनम विकासखण्ड में अवस्थित उल्लूर ग्राम सभा को चुना गया। तत्पश्चात साक्षात्कार अनुसूची के माध्यम से एक-एक परिवार की सामाजिक-आर्थिक स्थिति से संबंधित जानकारी को इकट्ठा किया गया। सर्वप्रथम सभी छात्र-छात्राओं को सर्वेक्षण की नियमावली और तौर-तरीकों को अच्छे से समझाया गया। उसके बाद सर्वेक्षण में शामिल सभी छात्र-छात्राओं में चार-चार लोगों का एक समूह बनाया गयाऔर प्रत्येक समूह को यह दिशा-निर्देश दिया गया कि वह एक-एक परिवार में जाएं और परिवार के सबसे वरिष्ठतम व्यक्ति से उनके सामाजिक-आर्थिक स्थिति से संबंधित जानकारी को इकट्ठा करें।
नोट:यहां यह ध्यान देना आवश्यक है कि सर्वेक्षण के दौरान प्राप्त सूचनाओं का उपयोग किसी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा नहीं किया जाएगा। इस सर्वेक्षण का एकमात्र उद्देश्य छात्र-छात्राओं के सर्वेक्षण से संबंधित समझ को बढ़ाना है।
धन्यवाद।